कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कि मुलाकात

देहरादून: पिछले कुछ दिन पहले कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की और केदारनाथ का प्रतीकात्मक चिह्न भेंट किया..बताया जा रहा है कि धन सिंह रावत ने यह मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनने की बधाई देने के लिए की है..पीएम मोदी के साथ धन सिंह रावत ने प्रदेश में चल रही शिक्षा,स्वास्थ्य और सहकारिता की तमाम योजनाओं के बारे में बातचीत की..

वहीं अब विपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि धन सिंह रावत का प्रधानमंत्री से मिलना यह उत्तराखंड बीजेपी में बड़े बदलाव की ओर संकेत दे रहा है धन सिंह रावत पिछले कई बार से मुख्यमंत्री बनने के वेटिंग लिस्ट में शामिल रहे है लेकिन हर बार बाजी उनके हाथ से निकल जाती है..

 

वही इसे मुद्दे पर भाजपा ने कहा उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी के नेताओं का आपस में तालमेल ठीक नहीं है..सरकार उत्तराखंड राज्य में चौमुखी विकास कर रही है.. उत्तराखंड के विकास के लिए हमारे मंत्री प्रधानमंत्री से मुलाकात करते रहते हैं.. प्रधानमंत्री का उत्तराखंड राज्य से भावनात्मक लगाव रहा है..मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य के हित में अनेकों निर्णय दिए जा रहे हैं..