बीजेपी द्वारा शहर के व्यापारियों और प्रबुद्ध जनों के साथ बजट पर परिचर्चा

देहरादून:  राजधानी देहरादून के एक निजी होटल में बीजेपी द्वारा शहर के व्यापारियों और प्रबुद्ध जनों के साथ बजट पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस परिचर्चा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सहित बीजेपी के कई नेता और विधायक मौजूद रहे। इस बैठक में बजट को लेकर के अपने-अपने विचार रखे गए जहां केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने इस बजट को समावेशी और विकास परक बजट बताया तो वहीं पर प्रबुद्ध जनों की ओर से बजट को लेकर कुछ सुझाव भी दिए गए इस पर चर्चा को लेकर के बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि इस तरह की परिचर्चा पूरे राज्य में तीन जगह आयोजित की जा रही है और वहां से जो भी फीडबैक मिलेगा उसके अनुसार आगे काम किया जाएगा।