भारी बारिश के कारण लोगों को करना पड़ रहा है स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना, बरसात के समय बरतें विशेष सावधानी

देहरादून : मौसम विभाग की ओर से अगले 24-48 घंटे सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है। उत्तराखंड के कुमाऊं में ऑरेंज अलर्ट और गढ़वाल में येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं भारी बारिश के कारण लोगों को स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दून अस्पताल के मेडिकल सुपरीटेंडेंट अनुराग अग्रवाल ने कहा कि बरसात के समय में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। बरसात के समय में हमें घर का और सादा खाना खाना चाहिए। सबसे बड़ी समस्या बरसात के दिनों में पीने के पानी की आती है। हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि पीने का पानी साफ हो, क्योंकि यदि खराब खाना और खराब पानी का सेवन किया जाता है तो वह हमारे शरीर के लिए टाइफाइड, जौंडिस, डायरिया जैसी अनेक परेशानियों को खड़ा कर सकता है।