अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। डीएवी पीजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री धामी ने विद्यार्थी परिषद के दिनों को याद किया और बताया कि वह लम्बे समय तक विद्यार्थी परिषद में एक कार्यकर्ता के रूप में काम कर चुके है। इस दौरान सीएम धामी ने 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। सीएम धामी ने सम्मानित मेधावी छात्र छात्राओं को उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।