कांग्रेस को मिली तीसरी बार लोकसभा हार के कारणों को लेकर आज से करेगी समीक्षा बैठक

देहरादून:
लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड में लगातार तीसरी बार कांग्रेस को मिली हार के कारणों को लेकर कांग्रेस ने आज से मंथन शुरू कर दिया है.. बता दे कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया की अगवाई में फैक्ट फाइंडिंग कमेटी देहरादून पहुंच गई है.. कमेटी में कांग्रेस हाईकमान ने वरिष्ठ नेता पीएल पूनिया और सांसद रजनी पाटिल को उत्तराखंड में हार की समीक्षा के लिए भेजा है वहीं कमेटी तीन दिन तक सभी नेताओं से मुलाकात कर पार्टी के खराब प्रदर्शन का पता लगाएगी..

वहीं इसी क्रम में बता दें कि कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में पहुंच कर पीएल पुनिया ने कहा कि विस्तार से हर एक पहलू की जांच की जाएगी और सभी से बातचीत कर इसकी रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को सौंपेंगे..और उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव कांग्रेस ने पूरे दमखम के साथ लड़ा है लेकिन पार्टी को उत्तराखंड में सभी सीटों पर हार मिली है। आपको बता दें कि इसी कड़ी में आज से सभी नेताओं से बातचीत होगी और 20 जुलाई को कमेटी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से वार्ता करेगी

वहीं इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि हाई कमान ने वरिष्ठ नेताओं को यहां भेजा है और विस्तार से सभी पहलुओं पर चर्चा करने के बाद वह अपनी रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को सौंपेंगे