कांग्रेस की कल होगीअहम बैठक, दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं पीएल पुनिया और रजनी पाटिल

देहरादून: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के जिन्ह राज्यों में चुनाव परिणाम पार्टी के अपेक्षाकृत नहीं रहा है उन राज्यों में कांग्रेस बैठक कर रही है। इसी कड़ी में उत्तराखंड में 18 तारीख को कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर उत्तराखंड में पीएल पुनिया और रजनी पाटिल आ रही है। पर्यवेक्षक के रूप में आने वाले दोनों नेता 18 से 20 तारीख तक यहां पर रहेंगे और पार्टी के सांसदों, विधायकों ,पूर्व विधायकों से लेकर ब्लॉक और जिला स्तर के पदाधिकारी से विस्तार से चर्चा करेंगे और जो भी उनका सुझाव आएगा उसको केंद्रीय नेतृत्व को भेजेंगे। इसके साथ ही सरकार को कैसे घेरना है इन बातों पर भी चर्चा करेंगे और दिशा निर्देश देंगे।