हरेला पर्व: स्वास्थ्य विभाग ने ANMTC रानी पोखरी में रोपे 90 पौधे,

देहरादून:- स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को ANMTC रानी पोखरी में हरेला पर्व के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया। वन विभाग की ओर से उपलब्ध कराए गए 90 पौधे रानीपोखरी एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में रोपे गए।  इस अवसर पर सीएमओ डॉ संजय जैन, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कैलाश गुंज्याल, प्रभारी ट्यूटर रोज़ी क्षेत्री एवं समस्त स्टाफ व विद्यार्थियों द्वारा बेलपत्र, आम, लीची, पाम, अशोका, अनार, नीम, एरिका पाम, नीम, आंवला, जामुन, कचनार, सदाबहार आदि वृक्ष लगाए गए।

सीएमओ डॉ संजय जैन ने कहा कि हरेला पर्व उत्तराखण्ड की लोकसंस्कृति का पर्व है जो प्रकृति के प्रति हमारे उत्तरदायित्व और पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश देता है। हमने जनकल्याण और सर्वे संतु निरामया की भावना से आज पौधे रोपे हैं।