आपदा से निपटने के लिए सरकार के पास कोई रोड मैप नहीं—हरीश रावत

हल्द्वानी:

हल्द्वानी पहुंचे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य में आई आपदा को लेकर सरकार और उसकी सरकारी मशीनरी पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा की प्रदेश के अंदर आपदा से निपटने के लिए सरकार के पास कोई रोड मैप नहीं है। आपदा प्रबन्धन विभाग पूरी तरह फेल है अगर हल्द्वानी की बात की जाए तो गौला नदी सहित रकसिया और कलसिया नाले को लेकर जिला प्रशासन के पास कोई प्लान नही है, के अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के पास भारी भू- कटाव हुआ है उनकी सरकार में रिवर फ्रंट डेवेलपमेंट बनाया गया था जिसे भाजपा सरकार ने इंप्लीमेंट नहीं किया, पीडब्लूडी विभाग तीन- चार दिन तक सड़क नही खोल पा रहा है, जोशीमठ हाइवे अब तक नही खुल पाया है हमारे पूर्व विधायक भी वहां फंसे हुए है लेकिन सरकार कोई ठोस कदम नही उठा रही है, जिसके चलते आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।