अवैध कॉलोनीयों पर फिर से एक बार चला प्रशासन का बुलडोजर, भू–माफियाओं में मचा हरकंप

 

काशीपुर:

काशीपुर में एक बार फिर प्रशासन का बुलडोजर का एक्शन देखने को मिला है, जहां अवैध कॉलोनी पर प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई देखने को मिली। प्रशासन की इस कार्रवाई से भू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दे काशीपुर में काफी लंबे समय से चोरी छुपे नियमों को ताक पर रखकर अवैध कॉलोनी का कारोबार किया जा रहा है जिसकी रोकथाम हेतु  एसडीएम अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में  काशीपुर प्रशासन की टीम द्वारा अवैध कॉलोनियों पर ध्वस्तिकरण की कार्रवाई की गई। काशीपुर उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह का कहना है कि अवैध प्लाटिंग एवं बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में हो रहा अवैध निर्माण के विरुद्ध प्रशासन की कार्यवाही लगातार जारी है उन्होंने कहा कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में किसी भी निर्माण से जान माल के नुकसान की संभावना बनी रहती है ऐसे में अवैध कॉलोनी में हो रही प्लाटिंग प्रतिबंधित क्षेत्र में अवैध निर्माण को लेकर कार्यवाही की जा रही है और यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।