देहरादून :बीते रोज जम्मू कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए उत्तराखंड के पांचो वीर सपूतो के पार्थिव शरीर आज देर शाम जोलीग्रान्ट एयरपोर्ट लाए गए, जहाँ सैन्य सम्मान के साथ सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी के साथ सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, व डोईवाला के विधायक ब्रज भूषण गैरोला ने माँ भारती के वीर सपूतो कों पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी इस दौरान सैन्य सम्मान के साथ शहीदों के पार्थिव शरीर को सलामी दी गई उसके बाद शहीदों के पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव के लिए रवाना हुए डोईवाला के शहीद विनोद भंडारी के पार्थिव शरीर को देहरादून आर्मी अस्पताल में रखा गया है कल सुबह उनके घर अठूरवाला में पार्थिव शरीर पहुंचेगा इसके बाद सैन्य सम्मान के साथ डोईवाला के शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा पूरी सरकार शहीदों के परिजनों के साथ खड़ी है आतंकवाद का मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा ।