बाराकोट:
बाराकोट, के ग्राम सभा रैघाव में रविवार 7 जुलाई 2024 की रात्रि को त्रिलोक सिंह पुत्र मानसिंह की 12 बकरियों को तेंदुए ने अपना निवाला बना दिया। गांव के युवा हयाद सिंह व धन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया तेंदुए ने त्रिलोक सिंह बाड़े मे घुसकर 11 बकरियों का गले से खून पिया हुआ है, जबकि दो बकरियों का कुछ मांस भी खाया हुआ है। बकरियों का शोर सुनकर जब ग्रामीण बकरियों के बाड़े पर पहुंचे तो तेंदुआ वही था ग्रामीणों ने तेंदुए को बाड़े में बंद कर दिया वही अवसर पाकर तेंदुआ रोशनदान के रास्ते से निकल कर जंगल की ओर भाग गया। हयात सिंह ने बताया शनिवार रात को भी तेंदुए ने पदम सिंह की छह बकरियों को अपना निवाला बनाया था उन्होंने कहा क्षेत्र में लंबे समय से तेंदुए का आतंक हो रहा है। वही ग्राम प्रधान नेहा अधिकारी, हयाद सिंह , लड़ीधुरा शैक्षिक मंच अध्यक्ष नागेंद्र जोशी व ग्रामीणों ने कहा ग्रामीणों ने कहा कई बार वन विभाग से पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने का अनुरोध किया था, लेकिन विभाग के कानों में जूं तक नहीं रेंगी परिणाम यह हुआ कि गरीब किसान को एक ही रात में लाखों रुपए का नुकसान हो गया, जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। उन्होंने वन विभाग से अभिलंब संज्ञान लेते हुए प्रभावित किसानो को मुआवजा दिलाने तथा पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की मांग की है, ताकि भविष्य में अन्य किसानों को इसी प्रकार की संभावित घटनाओं में होने वाले नुकसान से बचाए जा सके। घटना से संपूर्ण क्षेत्र में भय का वातावरण बन गया है ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह विभाग की लापरवाही से क्षेत्र में जनहानि भी हो सकती है। ध्यान रहे विगत एक सप्ताह से संपूर्ण क्षेत्र में मुसलाधार बारिश हो रही है जिससे वन्य जीव भी आबादी के समीप आ जाते हैं, तथा शिकार न मिलने पर अत्यधिक हिंसक भी हो जाते हैं जिससे गुलदार के नरभक्षी हो जाने का खतरा भी रहता है