बाराकोट:
गुरुवार को चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक की बीडीसी बैठक का आयोजन ब्लॉक प्रमुख विनीता फर्त्याल की अध्यक्षता व बीडीओ एल एल वर्मा के संचालन मे ब्लॉक सभागार बाराकोट में किया गया बैठक में 33 विभागों के अधिकारी व ब्लॉक के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे डीएम चंपावत नवनीत पांडे व विधायक लोहाघाट खुशाल सिंह अधिकारी व जिला स्तरीय अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों की विभिन्न समस्याओं को सुना तथा कई समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया त कई समस्याओं को शासन के माध्यम से समाधान करने का आश्वासन दिया गया वहीं जेस्ट ब्लॉक प्रमुख बाराकोट नंदा बल्लभ बगौली ने बाराकोट ब्लॉक में खंड शिक्षा अधिकारी व उप शिक्षा अधिकारी की स्थाई नियुक्ति कानूनगो चौकी तहसील भवन की मरम्मत तथा वर्धाखान आली बिसराड़ी सड़क में डामरीकरण की मांग उठाई वहीं बैठक में उपस्थित जन प्रतिनिधियों ने कहा कई समस्याए ऐसी है जिन्हें कई बार बैठकों व अन्य मंचो में उठाया जा चुका है पर कोई समाधान नहीं हो पाया जनप्रतिनिधियों ने समस्या का समाधान न होने पर आक्रोश भी जताया वही बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की सड़कों के सुधारीकरण ,स्कूल भवनों की मरम्मत शिक्षकों की संख्या बढ़ाने, पेयजल समस्या समाधान ,सड़क निर्माण, चिकित्सा संबंधी समस्याओं को प्रमुखता से रखा तथा जल्द समस्या के समाधान की मांग की डीएम चंपावत नवनीत पांडे ने कहा बैठक में क्षेत्र की कई समस्याएं सामने आई थी कुछ समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया तथा कई समस्याओं का शासन स्तर से समाधान किया जाएगा वहीं बाराकोट ब्लॉक प्रमुख विनीता फर्त्याल ने बैठक को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जनप्रतिनिधियों व प्रशासन को धन्यवाद दिया