राज्य आंदोलनकारियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, कई मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास किया कुच

देहरादून:

राज्य आंदोलनकारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है बता दे कि 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण सहित चिह्नीकरण की प्रक्रिया को दोबारा शुरू करने एवं भू कानून और लोकायुक्त समेत तमाम मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच किया गया आपको बता दे कि कूच के दौरान दिलाराम चौक पर सैकड़ो की संख्या में राज्य आंदोलनकारियों और उनके परिजन शामिल हुए जिसको भारी पुलिस ने बैरिकेडिंग की मदद से सर्वे ऑफ इंडिया के गेट पर रोका जिसके बाद उन्हें समझा बूझा कर भेजा गया

वहीं अब कांग्रेस सरकार को घेर रही है कांग्रेस का कहना कि आन्दोलनकारियों के संघर्ष और बलिदान के बदोलत की राज्य अपने अस्तित्व में आया और जो लोग प्रधान तक नहीं बन सकते थे वो लोग मंत्री, मुख्यमंत्री बन गए और ये बड़े दुःख की बात है की आंदोलनकारियों को अपने आरक्षण, अधिकार और बाकी मांगों के लिए बार-बार मुख्यमंत्री आवास का घेहराव करना पड़ रह है कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार संवेदनहीन हो चुकी है आंदोलनकारियों को बार-बार आश्वासन देने के बाद भी और तमाम  दावे करने के बाद भी आंदोलनकारियों की मांगों को पूरी नहीं कर रही है और कब तक ये धरने प्रदर्शन चलेंगे और राज्य के आंदोलनकारियों अनदेखी करेंगे