देहरादून:
उत्तराखंड सरकार ने राशन प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए अनाज एटीएम मशीन का इस्तेमाल कर रही है। जिसको देखने के लिए पाकिस्तान , नेपाल, थाईलैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका के प्रतिनिधि दो दिनों के लिए देहरादून पहुंच रहे है… पाँच देशों का प्रतिनिधिमंडल 23 जून को देहरादून पहुंचेगा, जहां अनाज एटीएम मशीन को देखेगा किस तरह से मशीन काम करती है खाद्य आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य का कहना है कि बहुत सौभाग्य का विषय है कि वर्ल्ड फूड आर्गेनाइजेशन के प्रतिनिधि इसमें शामिल है। उत्तराखंड सरकार किस तरह से अनाज को वितरण राशन कार्ड धारकों के लिए कर रही है उसका निरीक्षण करेंगे ।