देहरादून:
राजधानी देहरादून की रायपुर में डोभाल चौक पर 16 तारीख को हुई गोली कांड में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि दो लोग घायल हो गए थे। घायलों का इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में अभी चल रहा है। इस गोली कांड के विरोध में सैकड़ो की संख्या में लोगों ने डीएम को ज्ञापन देने पहुंचे। डीएम के नहीं होने पर उन्होंने ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा और उनसे अपनी कई मांगों को रखा। इस अवसर पर लोगों में शासन और प्रशासन के विरुद्ध नाराजगी भी साफ नजर आई। लोगों ने शासन प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारे लगाए। लोगों ने सरकार से मृत व्यक्ति को उचित मुआवजे की मांग की दोनों घायल लोगों का इलाज फ्री करने की मांग की। इस अवसर पर बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार ने कहा कि सरकार को इस घटना का संज्ञान लेना चाहिए और अगर सरकार संज्ञान नहीं लगी तो यह आम जनता की लड़ाई है और जनता अपने से अपने ढंग से लड़ेगी।