विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने कुमाऊं मंडल के कैंट बोर्ड यूनियन के कार्यालय का किया उद्घाटन

रानीखेत :

अल्मोड़ा जिले के पर्यटन नगरी रानीखेत विधानसभा के पंत पार्क में रानीखेत विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल व कैंट सीईओ कुनाल रोहिला ने रिबन काटकर कैंट के कर्मचारी महासंघ यूनियन के कार्यालय का उद्घाटन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कर्मचारियों के द्वारा कैंट सीईओ कुनाल रोहिला व रानीखेत विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। इस कार्यालय के खुलने से कैंट कर्मचारियों को काफी सुविधा मिलेगी।  रानीखेत विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल  ने कार्यालय के फर्नीचर के लिए 1 लाख 50 हजार रुपए देने की घोषणा की। विधायक नैनवाल ने कहा कि रानीखेत के सिविल क्षेत्र को नगर पालिका में शामिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं । साथ ही उन्होंने कहा कि रोडवेज डिपो की जगह पर एक मल्टीस्टोरी पार्किंग बनाने का भी प्लान चल रहा है। उन्होंने कहा कि रानीखेत का पलायन किस तरह से रुके। इसके प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कैंट के अधिकारियों को पार्कों का सौंदर्यकरण करने को भी कहा। विधायक ने कहा कि कैंट यूनियन के इस कार्यालय के खुलने से कर्मचारियों को काफी सुविधाएं मिल सकेंगी।