देहरादून:
अल्मोड़ा के बिनसर सेंचुरी में आग से झुलसे 4 वनकर्मियों और पीआरडी जवान की मौत के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा एक्शन लेते हुए 3 बड़े अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है मुख्यमंत्री ने लापरवाही के आरोप में चीफ कंजरवेटर कुमाऊं वन विभाग, नॉर्थ चीफ कंजरवेटर ऑफिसर और जिला वन अधिकारी अल्मोड़ा को सस्पेंड कर दिया गया है आपको बता दें कि गुरुवार को अल्मोड़ा के बिनसर के जंगलों में भीषण आग लगी थी जिसकी सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में आठ कर्मचारियों वनाग्नि चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए थे इस घटना में जल से आठ कर्मचारियों में से चार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि चार गंभीर रूप से घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में रेफर किया गया था जहां से चारों घायलों को दो एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना को बेहद दुखद बताया है साथ ही उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में अभी जांच की जा रही है जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी