भीमताल:
नैनीताल जिले के भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह से मुलाक़ात कर कहा भीमताल विधानसभा क्षेत्र के काठगोदाम से हैडाखान -खनश्यू मोटर मार्ग जो चम्पावत जिले को जोड़ने वाला मोटर मार्ग लम्बे समय से 3–2 किमी मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त हुआ है। जिस कारण 120 गाँव के ग्रामीणों को काफ़ी परेशानियो का समाना करना पड़ रहा है । बाकी आगे-पीछे 50 किमी मोटर मार्ग पर डामरीकरण का कार्य पूर्ण हो चूका है। भीमताल विधायक ने कहा क्षतिग्रस्त 2 किमी मोटर मार्ग पर बरसात में ग्रामीणों को अवागमन में फिर से परेशानियों का सामना ना करना पड़े किमी 3 पर क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग के लिए धनावंटन करने का आग्रह किया।
साथ ही विधायक ने कहा भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा, धारी,रामगढ़ व भीमताल ब्लॉकों मै स्वास्थ्य सुविधाओ का अभाव है । जिस कारण क्षेत्र लोगो को ईलाज के लिए हल्द्वानी या नैनीताल जाना पड़ता है । ग्रामीणों को समय पर उपचार नहीं मिल पाता है । जिस कारण ग्रामीणों को परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने मुख्यमंत्री से राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओखलकांडा का CSC में उच्चीकरण करने, चारो ब्लॉक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने,भीमताल पदमपुरी, रामगढ के हॉस्पिटलो में स्वास्थ्य सुबिधा को बेहतर बनाने की भी मांग की तथा साथ ही भीमताल विधायक ने भीमताल विधानसभा क्षेत्र की ख़राब मोटर मार्गो पर डामरीकरण करने, संचार व्यवस्था को सही करने, भीमताल क्षेत्र की मुलभूत समस्याओं का समाधान करने की मांग की।