बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने उत्तराखंड के पंचों सीट जीतने पर जताया जनता का आभार

देहरादून:

लोकसभा चुनाव के नतीजे के आने के बाद उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट मीडिया से मुखातिब हुए। इस अवसर पर महेंद्र भट्ट ने कहा कि 1962 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है की कोई गठबंधन तीसरी बार देश में अपनी सरकार बना रहा है।उन्होंने कहा कि देश में एनडीए की तीसरी बार सरकार बन रही है जो अपने आप में ही ऐतिहासिक है। महेंद्र भट्ट ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए को मिला यह जनादेश प्रधानमंत्री द्वारा किए गए विकास कार्यों पर आधारित है। उन्होंने कहा कि इस लोकसभा के चुनाव के नतीजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत का भी आधार है। वहीं इंडिया एयरलाइंस पर हमला बोलते हुए महेंद्र भट्ट ने कहां की पूरी इंडिया एयरलाइंस के आंकड़ों को भी मिला दें तो भी वह बीजेपी के बहुमत के आंकड़े से बहुत पीछे है।