रामनगर:
रामनगर वन प्रभाग के टेड़ा गांव में आबादी के पास देर रात भीषण आग लग गयी ,आग पर काबू पाने के लिए वनकर्मियों ने मशीनों के द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया, कॉर्बेट से सटे रामनगर वन प्रभाग के टेड़ा गांव के समीप देर रात जंगल में भीषण आग लग गयी, सूचना मिलते ही रामनगर वन प्रभाग की टीम आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंच गयी, मशीनों के द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया गया, आग किसी शरारती तत्व या जंगल किनारे बैठे सिगरेट आदि पी रहे युवकों के द्वारा लगाने का अंदेशा बताया जा रहा है, मौके पर मौजूद वनकर्मी सुंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम मौके पर आग पर नियंत्रण पाने के लिए पहुंची और कड़ी मसक्कत के बाद कुछ घंटों में ही आग पर नियंत्रण पा लिया गया। तेज हवाओं के साथ जंगल में आग तेजी से फैल रही थी, जिसको बुझाने के लिए वनकर्मी मसीनों का सहारा लेकर आग पर काबू पाया।