हरिद्वार में होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

हरिद्वार:

सुप्रीम कोर्ट द्वारा आगामी 29 जुलाई 2024 से 3 अगस्त 2024 तक न्यायालय में लंबित मामलों के निपटारे के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसको लेकर प्रेसवार्ता के दौरान हरिद्वार सिविल जज व हरिद्वार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिमरन जीत कौर ने विस्तृत जानकारी दी सुप्रीम कोर्ट (सर्वोच्च न्यायालय) में लंबित मामलों का सुलह- समझौते के आधार पर निस्तारण के लिए विशेष लोक अदालत लगने जा रही है। हरिद्वार सिविल जज व हरिद्वार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर ने बताया कि आगामी 29 जुलाई से 3 अगस्त तक विशेष लोक अदालत का आयोजन होना है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर कोई भी व्यक्ति जिनका मामला सर्वोच्च न्यायालय में लंबित है, वह 28 अगस्त तक अपने अधिवक्ता के माध्यम से लंबित मामले को लोक अदालत में लगवा सकते हैं। कहा कि अधिक जानकारी के लिए नई दिल्ली के हेल्प 15100 से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।