सैलानियों के वाहन डायवर्ट किए जाने पर पर्यटन कारोबारियों में काफी आक्रोश

नैनीताल:

नैनीताल में रविवार को पर्यटन कारोबारियों ने इंडिया होटल के समीप बैठकर धरना प्रदर्शन किया जिससे काफी समय तक जाम लगा रहा। रविवार को पुलिस प्रशासन की ओर से नैनीताल पहुंचे पर्यटकों की गाड़ियों को इंडिया होटल के पास से डायवर्ट किया जा रहा था इसके विरोध में पर्यटन कारोबारी ने इंडिया होटल के समीप धरना प्रदर्शन किया और सड़क पर बैठ गए जिससे काफी समय तक जाम की स्थिति बनी रही।

होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने कहा कि लोग दूर-दराज से थके हारे यहां तक पहुंचाते हैं और पुलिस प्रशासन की ओर से शहर में पहुंचने के बाद उन्हें वापस लौटाया जा रहा है जिसका पर्यटन कारोबारियो की ओर से विरोध किया गया।उन्होंने कहा कि जो बैठकों में तय किया जाता है उसे लागू क्यों नहीं किया जाता। आए दिन कानून बनते रहते हैं जिन्हें लागू करने से पर्यटकों को परेशानी उठानी पड़ती है। पूर्व में ही ट्रैफिक प्लान जारी होना चाहिए ताकि पर्यटकों को भी इसकी जानकारी रहे और उन्हें असुविधा न हो। इससे पूर्व तल्लीताल में बैरियर लगाए गए थे। इंडिया होटल के सामने से गाड़ियां डाइवर्ट की जा रही है जिससे पर्यटकों को काफी परेशानी हो रही है।

अगर पुलिस प्रशासन की ओर से सड़के रोकी जाती हैं, अवरोध लगाए जाते हैं या ऐसा कोई कार्य किया जाता है तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा और पूरे नैनीताल को बंद कराया जाएगा।