जोशीमठ के नीति वैली में रिवर राफ्टिंग शुरू, ग्रामीणों में उत्साह का माहौल

जोशीमठ:

सीमान्त जनपद चंमोली के विकास खण्ड जोशीमठ से लगभग 30 किमी आगे नीति वैली में पर्यटन विभाग के सहयोग से  मलारी, भलागाव सूकी, लाता 5 किमी रिवर राफ्टिंग ट्रायल शुरू हो चूका है, जिसको लेकर के स्थानीय  ग्रामीणों में उत्साह का माहौल बना हुआ है, स्थानीय लोगो का कहना है कि रिवर राफ्टिंग से भविष्य में रोजगार को बढ़ावा मिलेगा, और साथ ही साथ स्थानीय ग्रामीणों ने पर्यटन विभाग का धन्यवाद दिया। ब्लाक प्रमुख्य हरीश प्रमार ने उपजिला अधिकारी के माध्यम से जिला पर्यटन विभाग को भेजा ज्ञापन जल्द शुरू हो होगी धौली गंगा में रिवर राफ्टिंग जिस से क्षेत्र के गांव होंगे लाभावनीत और क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध हो जाय। वही इस खास अवसर पर ग्राम प्रधान लक्ष्मण सिंह बुटोला का कहना है कि क्षेत्र में भलागाव मलारी लाता जेलम धौली गंगा में रिवर राफ्टिंग से रोजगार होम इस्टेय, होटल, दुकान ढाबे चलेंगे जिस से रोजगार में बृद्धि होगी। और अन्य स्थानो में बन्ची जमफिंग , होर्ष राइडिंग, माउन्ट ट्रेनिग ,इस्किंग, पैराग्लाइडिंग जैसे घाटी में हो सकते जिसमे 12 माह क्षेत्रवासी घाटी में रहेंगे। पलायन से गांव बचेगा ।