चार धाम यात्रा की अव्यवस्था के लिए सरकार जिम्मेदार- धस्माना

देहरादून

उत्तराखंड में 10 मई से शुरू हुई चार धाम यात्रा को अब एक हफ्ते का समय बीत चुका है और यात्रा लगातार जारी है, अब तक करीब 27 लाख लोगों ने यात्रा पर आने के लिए रजिस्ट्रेशन कर दिया है लेकिन इस बार चार धाम यात्रा सोशल मीडिया पर भी खूब छाई हुई है, कुछ यात्री बेहतर यात्रा के मैनेजमेंट का दावा कर रहे हैं तो वहीं कई श्रद्धालु यात्रा के व्यवस्थाओं पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन यात्रा शुरू होने से लेकर अब तक चार धाम यात्रा पर प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं को लेकर सवालिया निशान लगातार खड़े हो रहे हैं इसके साथ ही चार धाम यात्रा को लेकर विपक्ष लगातार सवाल खड़े कर रहा है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सूर्यकांत धस्माना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई सवाल खड़े किए हैं और बीजेपी पर तंज करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है, सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि उत्तराखंड की चार धाम यात्रा को शुरू हुए अभी एक सप्ताह हुआ है और एक दर्जन तीर्थ यात्री अपनी जान गवां चुके हैं, जो की चिंता का विषय है, मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के ही अधिकारी ऐलान कर रहे हैं की यात्रा को बदनाम करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा ऐसे में सूर्यकांत धस्माना का कहना है की सबसे पहले पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए, इसके साथ ही सूर्यकांत धस्माना ने मांग की है कि सरकार की उन मंत्रियों के खिलाफ का मुकदमा दर्ज होना चाहिए जिनकी चार धाम यात्रा में तय की गयी थी, वही सूर्यकांत धस्माना ने चार धाम यात्रा मे हो रही अव्यवस्थाओं का जिम्मेदार सरकार को माना है,