दें ..न ..दें…किसको दें …? ₹500 का गैस सिलेंडर..हरीश रावत ने क्या नया कहा जाने इस रिपोर्ट से….

देहरादून

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस ने उत्तराखंड की जनता को सब्जबाग दिखाते हुए रसोई गैस सिलेंडर के दाम सरकार बनने के बाद ₹500 किए जाने का वादा किया था लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है कांग्रेस के नेताओं के बयानों में भी अंतर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है जहां कांग्रेस के कुछ नेता केवल बीपीएल को ही गैस सिलेंडर देने की पैरवी कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज एक नया बयान गैस सिलेंडर को लेकर जारी कर दिया है जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि जो टैक्सपेयर है उनको ₹500 का गैस सिलेंडर नहीं दिया जाएगा और उत्तराखंड की आम जनता को भी गैस सिलेंडर ₹500 में मिलेगा या नहीं मिलेगा इसको लेकर भी भारत सरकार के सामने  उत्तराखंड में सरकार बनाने के बाद एप्रोच की जाएगी यानी कांग्रेस के नेता ₹500 की दर से गैस सिलेंडर उत्तराखंड के आम जनमानस को देने में पूर्ण रूप से सहमत नहीं है बल्कि कांग्रेस के नेता गैस सिलेंडर वाले मुद्दे पर कन्फ्यूजन की स्थिति में लगातार उलझ रहे हैं।