मेरा टिकट बीजेपी ने 10 करोड़ में टिहरी सीट पर बेचा..! किसने खरीदा…? देखिए पूरी रिपोर्ट

उत्तराखंड में नेताओं का दल बदलने का सिलसिला लगातार जारी है जहां भारतीय जनता पार्टी ने आज कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को अपने दल में शामिल कराया । वहीं भारतीय जनता पार्टी के ही टिहरी विधानसभा से विधायक धन सिंह नेगी को कांग्रेस ने अपनी प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करवाई। भाजपा के टिहरी के विधायक धन सिंह नेगी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने धन सिंह नेगी को कांग्रेस की सदस्यता दिलवाई, इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि धन सिंह नेगी एक युवा है और टिहरी में इन्होंने बहुत काम किया है इसलिए कांग्रेस में इनका स्वागत है ।वही विधायक धन सिंह नेगी ने कहा कि मेरा टिकट बीजेपी ने 10 करोड़ में बेचा है किशोर उपाध्याय ने 10 करोड़ देकर टिकट खरीदा है। धन सिंह नेगी ने कहा कि टिहरी की जनता इस बात का जवाब देगी और मुझे जिता कर भेजेगी।