बीजेपी कार्यकर्ताओं ने डोईवाला विधानसभा सीट पर विनय कंडवाल को प्रत्याशी बनाने की उठाई मांग

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक डोईवाला विधानसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं किया है लिहाजा त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला से चुनाव  न लड़ने के लिए केंद्रीय आलाकमान को पत्र लिखकर के अपनी क्षेत्र में असमर्थता जताते हुए संगठन को मजबूत करने पर जोर देने की बात कही थी लिहाजा डोईवाला विधानसभा क्षेत्र से एक बार फिर त्रिवेंद्र सिंह रावत को चुनाव लड़ाने के लिए कार्यकर्ता केंद्रीय आलाकमान से गुहार लगा रहे हैं लेकिन अगर त्रिवेंद्र सिंह रावत चुनाव नहीं लड़ते हैं तो सबसे बड़ा नाम डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता विनय कंडवाल का  आम सामने आ रहा है विनय कंडवाल को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता डोईवाला क्षेत्र से चुनाव लड़ाना चाहते हैं इसलिए कार्यकर्ताओं ने आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पहुंचकर प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी के सामने त्रिवेंद्र रावत को चुनाव लड़ने का प्रस्ताव रखा है हालांकि कार्यकर्ताओं ने त्रिवेंद्र रावत के चुनाव लड़ने के रूप में विनय कंडवाल को प्रत्याशी बनाने की मांग की है।