प्रदेश कांग्रेस महासचिव संगठन मथुरा दत्त जोशी के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से उनके कार्यालय में मुलाकात कर उन्हें आदर्श चुनाव आचार संहिता से सम्बन्धित मामले संज्ञान में लाते हुए कार्रवाई की मांग की।
प्रतिनिधिमण्डल में सोशल मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह एवं नरेशानंद नौटियाल शामिल थे । कांग्रेस के नेताओं ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत दर्ज करते हुए कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी के नेता श्रमिक कार्ड के जरिए वोटरों को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं लगातार बीजेपी के नेताओं की ओर से श्रमिक कार्ड बनाए जा रहे हैं जिस पर चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए।