“उत्तराखंड में कितना हुआ पूंजी निवेश जवाब दे सरकार” :- डॉ प्रतिमा सिंह
देहरादून
उत्तराखंड सरकार ने 2017 से लगातार इन्वेस्टर्स समिट के जरिए प्रदेश में पूंजी निवेश कराने की कोशिश की है और जिसके बाद धामी सरकार ने आईडीएस 2017 के मुताबिक 35 करोड़ की सब्सिडी प्रदेश के कारोबारियों को दी है। जिसको लेकर कांग्रेस के नेताओं ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मौजूदा सरकार ने प्रदेश में साढे 4 साल में कितना इन्वेस्टर सम्मिट कराए हैं और इन सम्मिटों के जरिए कितना निवेश उत्तराखंड में किया गया है और उस निवेश के आधार पर कितने युवाओं को प्रदेश में रोजगार मिला है इस बात को लेकर भी राज्य सरकार को स्पष्टीकरण देना चाहिए। इतना ही नहीं कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ प्रतिमा सिंह के मुताबिक राज्य सरकार ने किस क्राइटेरिया के तहत प्रदेश में कार्यरत कारोबारी संस्थाओं को सब्सिडी प्रदान की है उस बात का जिक्र भी जनता के सामने सरकार को करना चाहिए वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता के मुताबिक सरकार केवल आंकड़ों की जादूगरी के आधार पर वाहवाही लूटना चाहती है इसीलिए चुनाव से ठीक पहले कारोबारियों को सब्सिडी बांटने का खेल खेला जा रहा है।
देहरादून से जनसदन के लिए यामिनी मैठाणी पंत की रिपोर्ट-