औली/चमोली : देर शाम को अचानक एक बार फिर से औली मैं ताजी बर्फबारी हुई है वहीँ जिसके चलते औली में रौनक एक बार फिर से वापस आ चुकी है, बता दे कि पहाड़ों में एक बार फिर से मौसम का मिजाज देर शाम को अचानक बदल गया जिसके चलते कई ग्रामीण इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिली और ऊंचाई वाले पहाड़ों में ताजी बर्फबारी के नजारे देखने को मिल गए, तो वही बात करें विश्व पर्यटक स्थल औली की यहां तो तकरीबन आधा फीट के आसपास ताजी बर्फबारी के नजारे देखने को एक बार फिर से मिल गया जिसके चलते औली दूर से ही देखने पर बेहद खूबसूरत दिखाई देने लग गया है, बताते चलें कि यहां तकरीबन सैकड़ो की तादात में देसी सैलानी पहुंचे हुए हैं जो सैलानी इस वक्त ताजी बर्फबारी का दीदार करते हुए यहां पर देखे जा रहे हैं, वही सैलानी औली के साथ-साथ गोर्शो भुग्याल पाटीदार करने के लिए भी पहुंच रहे हैं, वही आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह से औली एक बार फिर से पर्यटकों से गुलजार हो पड़ी है तस्वीरों में आप यह भी देख सकते हैं कि किस तरह से पर्यटक औली मैं इस्किंग का भी मजा लेते हुए देखे जा रहे हैं..