देहरादून में 4 दिसम्बर को एक लाख लोगों को सम्बोधित करेंगे  प्रधानमंत्री मोदी….

 

देहरादून में 4 दिसम्बर को एक लाख लोगों को सम्बोधित करेंगे  प्रधानमंत्री मोदी….
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक आहूत की गई, बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित बीजेपी के बड़े नेता मौजूद रहे। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर चर्चा की गई साथ ही क्या-क्या कार्यक्रम रहेंगे इसको लेकर भी चर्चा की गई । वही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि देहरादून से लगे जनपदों से बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होने के लिए आएंगे इसके साथ ही जनसभा को भी संबोधित किया जाएगा उन्होंने बताया कि पीएम मोदी के दौरे से कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है साथ ही टिहरी हरिद्वार ऋषिकेश और देहरादून से करीब एक लाख लोगों के इस महारैली में शामिल होने की संभावना हैं। आपको बता दें कि आगामी 4 दिसम्बर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पहुच रहे हैं।

देहरादून से अलौकिक और अक्षत पंत की रिपोर्ट