कोटद्वार की जनता के लिए ‘तन्वी द ग्रेट’ का विशेष फ्री शो

कोटद्वार

कोटद्वार की जनता के लिए ‘तन्वी द ग्रेट’ का विशेष फ्री शो

कोटद्वार न्यूज और एमकेवीएन स्कूल के प्रबंधक एवं चेयरमैन  मयंक कोठारी द्वारा कोटद्वार की जनता के लिए फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ का विशेष फ्री शो आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधायक कोटद्वार, श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और फिल्म में दर्शाए गए उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता एवं सेना के अनुशासन की सराहना की।

यह फिल्म लैंसडौन की रमणीय वादियों, गढ़वाल राइफल के जांबाज जवानों की कठिन परिश्रम भरी दिनचर्या और स्वच्छता अभियान को विशेष रूप से प्रदर्शित करती है। फिल्म के निर्देशक अनुपम खैर को भी इसमें कैंट क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने का संदेश देते हुए दिखाया गया है।

विधायक श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण ने कहा कि इस प्रकार की फिल्में उत्तराखंड की संस्कृति, पर्यटन और सेना के शौर्य को देशभर में पहचान दिलाने में सहायक होती हैं। उन्होंने श्री मयंक कोठारी एवं कोटद्वार न्यूज टीम का इस पहल के लिए आभार व्यक्त किया।