देहरादून
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के बाहर बेमियादी धरने पर बैठे डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगारों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है।अपने नियुक्ति की एक सूत्रीय मांग को लेकर राज्य के डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार ने अभी तक इनकी कोई सुध नही ली है।धरना करने वाले इन बेरोजगारों की माने तो 2019 में इन्होंने सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्रतियोगी परीक्षा को पास किया था और उसके बाद डायट की ओर से 2 साल का प्रशिक्षण भी लिया लेकिन अभी तक प्रदेश के 650 डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगारों की सरकारी नोकरी नही लग पाई जबकि हर साल सरकार और विभाग जल्द नियुक्ति देने की बात करता है।प्रदर्शन करने वाले इन बेरोजगारों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द इनको सरकारी नियुक्ति जारी की जाय वरना इनका धरना लगातार जारी रहेगा। हालांकि इन युवाओं को राज्य के नए युवा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से उम्मीद है कि उनकी अगुवाई में इन बेरोजगारों को सरकारी रोजगार जरूर मिलेगा।
देहरादून से जनसदन के लिए यामिनी मैठाणी पंत की रिपोर्ट।