देहरादून
बिहारी महासभा के अध्यक्ष लल्लन सिंह ने कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति द्वारा बिहार की लड़कियों पर दिए गए बयान की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की भाषा पूरी तरह निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि किसी जिम्मेदार व्यक्ति को बोलते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि उनके घर में स्वयं महिला सशक्तिकरण, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने वाली कैबिनेट मंत्री हैं, ऐसे में इस प्रकार का बयान न केवल बिहार की महिलाओं बल्कि पूरे देश की महिलाओं का अपमान है। लल्लन सिंह ने कहा कि सनातन धर्म में महिलाओं को दुर्गा स्वरूप मानकर पूजा जाता है और उनका सम्मान सर्वोपरि है, ऐसे में किसी भी पद पर बैठकर इस तरह की ओछी टिप्पणी स्वीकार्य नहीं हो सकती। उन्होंने मांग की कि भारतीय जनता पार्टी और सरकार को इस मामले में संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की बयानबाजी की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने बताया कि बिहारी महासभा एक सांस्कृतिक संगठन है और संगठन की ओर से प्रधानमंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखकर अपना विरोध दर्ज कराया गया है तथा दोषी व्यक्ति के खिलाफ पार्टी से निष्कासन या एफआईआर जैसी कार्रवाई पर विचार करने की मांग की गई है।
