देहरादून
उत्तराखण्ड के आईजी लॉ एंड ऑर्डर नीलेश आनंद ने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड्स ब्यूरो (NCRB) की रिपोर्ट को लेकर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में राज्य की कई संबंधित न्यायव्यवस्था और अपराध नियंत्रण में सुधार के संकेत मिल रहे हैं, जबकि कुछ क्षेत्रों में बढ़ती चुनौतियाँ भी सामने आई हैं।
लापता बच्चों के मामलों के संबंध में बताया गया कि वर्तमान में केवल 15 बच्चे गुमशुदा हैं। रिपोर्ट के अनुसार 2023 में कुल 1,025 बच्चे लापता हुए थे, जिनमें से 933 को उसी वर्ष बरामद कर लिया गया था।
पॉक्सो एक्ट के तहत होने वाले अपराधों में 3% की कमी दर्ज की गई है, जो बच्चों और युवाओं की सुरक्षा के लिहाज से सकारात्मक माना जा रहा है।