उत्तराखंड में आगामी 11 जुलाई से कावड़ यात्रा की शुरुआत हो रही है। देश के कोने-कोने से इस यात्रा में 4 करोड़ लोग शामिल होते हैं। कांवड़ियों की सुरक्षा और कांवड़ के नियमों का पालन कराने के साथ-साथ यात्रा को व्यवस्थित करने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

देहरादून

 

 

उत्तराखंड में आगामी 11 जुलाई से कावड़ यात्रा की शुरुआत हो रही है। देश के कोने-कोने से इस यात्रा में 4 करोड़ लोग शामिल होते हैं। कांवड़ियों की सुरक्षा और कांवड़ के नियमों का पालन कराने के साथ-साथ यात्रा को व्यवस्थित करने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कावड़ मार्गों पर वेरिफिकेशन ड्राइव भी चलाई जा रही है। इसके साथ-साथ कांवड़ यात्रा में नशा मुक्ति का भी संदेश दिया जा रहा है। कांवड़ियों से कांवड़ के नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है। सुरक्षा को लेकर पिछले दिनों हरिद्वार में अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें दिशा निर्देश दिए हैं। इसके अलावा इंटरस्टेट अधिकारियों की मीटिंग दी हुई है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सभी राज्यों से व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कांवड़ यात्रा पवित्र और महत्वपूर्ण यात्रा है। कांवड़ यात्रा में देशभर के लोग शामिल होते हैं। सीएम ने कहा कि कांवड़ बड़ी हो जाती है कांवड़ कितनी बड़ी रखनी है। डीजे का साउंड कितनी रखनी है और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने की भी अपील की जा रही है।