“श्री बद्रीनाथ धाम” में कपाट बंद होने की प्रक्रिया हुई शुरू..

विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार 17 नवंबर को रात्रि 9 बजकर 07 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे.. वहीँ कपाट बंद होने की प्रक्रिया के अंतर्गत आज से पंच पूजाएं शुरू हो गईं है,पंच पूजाओं के के अंतर्गत पहले दिन भगवान गणेश की पूजा होगी..शाम को भगवान गणेश के कपाट बंद होंगे..इसके अगले दिन बृहस्पतिवार 14 नवंबर को आदि केदारेश्वर मंदिर और आदि जगतगुरु शंकराचार्य मंदिर के कपाट बंद होंगे..इसके तीसरे दिन शुक्रवार 15 नवंबर को खडग – पुस्तक पूजन और बद्रीनाथ मंदिर में वेद ऋचाओं का वाचन बंद हो जाएगा और चौथे दिन शनिवार 16 नवंबर मां लक्ष्मी जी को मुख्य पुजारी रावल जी द्वारा कढाई भोग चढाया जायेगा और रविवार 17 नवंबर को रात 9 बजकर 07 मिनट पर श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद हो जाएंगे..