उत्तराखंड राज्य वैसे तो पर्यावरण को संरक्षित करने की दिशा में बेहतर काम कर रहा है..लेकिन जिस प्रकार से पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है तो उसका असर अब कृषि पर भी पढ़ने लगा है..
तो इसी को लेकर राज्य के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि विभाग के सभी आला अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है कि सभी जगह पर चाहे पर्वतीय क्षेत्र या मैदानी क्षेत्र उन जगहों पर कृषि का अध्ययन किया जाए और अगर कहीं पर्यावरणीय असंतुलन के कारण कृषि या फसलों पर कोई प्रभाव पड़ रहा है तो उसकी रिपोर्ट बनाई..
इसी क्रम में बताया कि कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि अभी तक पर्यावरणीय असंतुलन के कारण फसलों पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ा है..लेकिन फिर भी अधिकारियों को सचेत रहने के लिए कहा गया है..