कोविड टीकाकरण करने में उत्तराखंड देश का बनेगा अग्रणी राज्य- जोशी

उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता और चुनाव संचालन 2022 के लिए मीडिया प्रमुख की जिम्मेदारी का निर्वहन करने वाले वरिष्ठ नेता सुरेश जोशी ने आज देहरादून बीजेपी के मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कोविड टीकाकरण के 1 साल पूरा होने पर देश और प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मजबूत विल पावर के साथ भारत सरकार ने कोविड-19 महामारी में कार्य किया है और देश के वैज्ञानिकों ने अपनी शक्ति और ज्ञान के जरिए तय समय पर इस महामारी से निपटने के लिए देश में ही वैक्सीनेशन का निर्माण किया है जिसमें भारत सरकार के सहयोग से राज्य सरकारों ने मिलकर और मीडिया के जरिए आम जनता को जागरूक किया गया उसके बाद पूरे देश में टीकाकरण अभियान शुरू किया गया । बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी के मुताबिक वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को आज पूरा 1 साल हो चुका है और पूरे देश में अधिक से अधिक वैक्सीनेशन हो इसके लिए प्रक्रिया लगातार गतिमान है । वहीं उन्होंने उत्तराखंड के संदर्भ में कहा कोविड की पहली डोज  उत्तराखंड के नागरिकों को शत-प्रतिशत लगाई जा चुकी है और दूसरी डोज 90 फ़ीसदी लोगों को लग चुकी है वही 15 से 18 साल के बच्चों के लिए भी 82 हजार से अधिक की डोज अभी तक लगाई जा चुकी है और वही बूस्टर डोज भी बड़ी तेजी के साथ उत्तराखंड में लगाई जा रही है हालांकि बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुरेश जोशी ने वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पर सवाल उठाने वाले विपक्षी नेताओं को भी जमकर आड़े हाथों लिया बीजेपी के नेताओं के मुताबिक जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार और संगठन के कार्यकर्ता कोविड-19 के दौर में लोगों के भोजन का प्रबंध करने में लगे हुए थे और लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का हर संभव सहयोग कर रहे थे तब कांग्रेस के नेता ग्राउंड पर नजर नहीं आ रहे थे लेकिन जैसे ही वैक्सीन लगने की प्रक्रिया शुरू हुई तो विपक्ष के नेताओं ने आरोप और प्रत्यारोप लगाना शुरू कर दिया लेकिन देश की मोदी सरकार और उत्तराखंड की बीजेपी की सरकार विपक्ष के आरोपों से जरा भी नहीं घबराई और अपने वैक्सीनेशन के कार्यक्रम को लगातार आगे बढ़ाती रही जिसका नतीजा है कि पूरे दुनिया ने भारत की सरकार का वैक्सीनेशन के कार्यक्रम के लिए हिंदुस्तान का नाम पहले पायदान पर लिया गया और अधिकांश देशों ने भारत सरकार के इस कार्यक्रम को कॉपी कर अपने देश में लागू करने का काम किया है। हालांकि सवाल-जवाब के दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुरेश जोशी ने उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत पर चुटकी लेते हुए कहा है कि चुनाव से पहले कांग्रेस एक बार फिर से विघटित होने जा रही है जब-जब हरीश रावत को की पॉइंट की जिम्मेदारी संगठन में मिली है तब तब कांग्रेस में गुटबाजी चरम पर उभर कर सामने आई है।