प्रदेश मे भारी बारिश का अलर्ट जारी, आपदा प्रबंधन विभाग मुस्तैद

देहरादून

उत्तराखंड में मानसून सीजन में अब तक पिछले 10 सालों की तुलना में रिकॉर्ड बारिश हुई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में अभी भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। प्रदेश के आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा कि अभी 20 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अगस्त माह में आमतौर पर 300 से 400 मिमी बारिश होती है लेकिन इस बार अगस्त महीने में उत्तराखंड में 574 मिली मीटर बारिश हुई है। लगातार हो रही बरसात से मैदानी और पर्वतीय दोनों ही क्षेत्रों में दिक्कतें बढ़ गई हैं। आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि खटीमा, बनबसा-टनकपुर और आसपास के क्षेत्रों में कल जलभराव की स्थिति बनी थी। प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जल पुलिस की मदद से वहां से सभी लोगों को सुरक्षित निकालकर राहत शिविरों में पहुंचाया गया। आज लालकुआं क्षेत्र में भी जलभराव हुआ, जहां से करीब 90 लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। पर्वतीय मार्गों में कई जगह भूस्खलन के कारण सड़कें बंद हुई हैं। जहां-जहां रास्ते बाधित हुए हैं, उन्हें खोलने की कार्रवाई तेजी से की जा रही है। फिलहाल किसी बड़ी घटना की सूचना नहीं है। हालांकि लगातार हो रही बरसात को देखते हुए प्रशासन ने सभी को सतर्क रहने की अपील की है। मुख्यमंत्री स्वयं हालात पर नजर रखे हुए हैं और राहत-बचाव कार्यों की लगातार समीक्षा कर रहे हैं।