देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दिल्ली दौरे पर रवाना हो गए हैं। इस दौरान वह केंद्र सरकार के कई वरिष्ठ मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री का यह दौरा प्रदेश की विकास परियोजनाओं को लेकर बेहद अहम माना जा रहा है। धामी ने कहा कि उनका दिल्ली दौरा किसी भी राजनीतिक कारण से नहीं है बल्कि राज्यहित के मुद्दों और परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए है।
मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट किया कि प्रदेश के विकास कार्यों को लेकर वह लगातार केंद्र से सहयोग प्राप्त कर रहे हैं। दिल्ली दौरे के दौरान वह कई मंत्रालयों से जुड़ी योजनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा करेंगे ताकि जल्द से जल्द प्रदेशवासियों को इनका लाभ मिल सके। धामी ने यह भी बताया कि केंद्र सरकार हमेशा से उत्तराखंड के विकास के लिए प्रतिबद्ध रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य की योजनाओं को लगातार प्राथमिकता मिल रही है।
हालांकि, प्रदेश के मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे पर जाने पर सियासी हलकों में चर्चाएं आम हो जाती हैं। कई बार विपक्ष भी इसे राजनीतिक चश्मे से देखता है, लेकिन मुख्यमंत्री धामी ने साफ कहा कि यह यात्रा पूरी तरह विकास कार्यों पर केंद्रित है और इसका उद्देश्य केवल राज्य की जनता तक बेहतर सुविधाएं पहुंचाना है।