देहरादून: मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। ताज़ा पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और नैनीताल के विभिन्न क्षेत्रों में भारी से अत्यधिक वर्षा की संभावना जताई गई है, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।
राज्य के पर्वतीय इलाकों में रविवार को भी तेज़ बारिश की आशंका व्यक्त की गई है। वहीं, अन्य जिलों में बिजली गिरने और बौछारों के साथ मध्यम से तेज़ बारिश को लेकर यलो अलर्ट प्रभावी रहेगा।
मौसम केंद्र के अनुसार 25 अगस्त को पर्वतीय जिलों में पुनः भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट रहेगा, जबकि 27 अगस्त तक पूरे उत्तराखंड में बरसात का दौर जारी रहने की संभावना है।
भारी बारिश से भूस्खलन, सड़क अवरुद्ध होने और निचले इलाकों में जलभराव की आशंका बढ़ गई है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से परहेज करने की अपील की है।