देहरादून : राजधानी देहरादून की छोटी सरकार का कार्यकाल आज से शुरू हो गया है राजधानी देहरादून के नगर निगम प्रांगण में देहरादून के नवनिर्वाचित मेयर सौरभ थपलियाल समेत तमाम पार्षदों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली..इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया..
वहीं इस अवसर पर राजधानी देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल ने कहां की हमारी प्राथमिकता राजधानी देहरादून को साफ और सुंदर बनाने की रहेगी..इसके साथ ही राजधानी देहरादून में नगर निगम के अंतर्गत आने वाले सभी वार्डों की सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने का काम किया जाएगा उन्होंने कहा राजधानी देहरादून में कई जगहों पर विकास के कार्य किया जा रहे हैं हमारी प्राथमिकता है कि हम इन कार्यों को और तेजी के साथ करने का काम करेंगे और राजधानी देहरादून को उत्तराखंड का सबसे बेहतर नगर निगम किस श्रेणी में लाने का काम करेंगे..