दिनदहाड़े लच्छीवाला में देहरादून हरिद्वार हाईवे पर आया हाथी

डोईवाला : डोईवाला के लच्छीवाला नेशनल हाईवे के समीप दिनदहाड़े एक हाथी हाईवे पर आ धमका, हाथी के अचानक रोड पर आ जाने से रहागिरो की सांसे अटक गई, बता दे की देहरादून के लच्छीवाला टोल प्लाजा के आसपास लच्छीवाला वनरेंज से अक्सर हाथी रोड पार करते हुए नजर आते हैं। जिस वक्त यह हाथी रोड को पार कर रहा था उस वक्त रोड पर सैकड़ो गाड़ियों की आवाजाहि हो रही थी गलिमत यह रही की हाथी ने किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और रोड के एक और जंगल से निकलकर दूसरी और चला गया।