हरिद्वार – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दोपहर 1:40 बजे देहरादून के जीटीसी हेलिपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 2:10 बजे भेल हेलिपैड पर पहुंचेंगे..उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन की ओर से आयोजित 50वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप का सीएम धामी करेंगे उद्घाटन।रोशनाबाद स्टेडियम में आयोजित इस चैंपियनशिप में देश के विभिन्न राज्यों की 60 टीमें हिस्सा ले रही हैं।उद्घाटन कार्यक्रम के बाद सीएम धामी शाम 3:30 बजे वे प्रेमनगर आश्रम, हरिद्वार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांतीय अधिवेशन में लेंगे हिस्सा ।मुख्यमंत्री का यह दौरा खेल और शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसर और विकास को बढ़ावा देने के लिए बेहद अहम माना जा रहा है..