हरिद्वार – मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके सिंह ने एचएमपीवी ह्यूमन मेटापनेउमोवायरस वायरस की रोकथाम और बचाव के लिए विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत बनाने और आम जनता को जागरूक करने पर जोर दिया है।डॉ. सिंह ने जानकारी दी कि जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसमें आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन प्लांट और सिलेंडर की उपलब्धता सुनिश्चित करना शामिल है।इसके अलावा, इंफ्लुएंजा और निमोनिया जैसे संक्रमणों के प्रसार को रोकने के लिए आम जनता को जागरूक करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं.. उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचने के लिए लोग स्वच्छता का पालन करें और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।वही स्वास्थ्य विभाग द्वारा वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.. जिला प्रशासन ने भी इस दिशा में सतर्कता बढ़ाने और स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावी बनाने के लिए सहयोग का आश्वासन दिया है..