रक्षाबंधन के त्यौहार पर हरिद्वार के बाजारों में रौनक, राखी और मिठाइयों की जमकर खरीदारी

हरिद्वार:

रक्षाबंधन के पावन पर्व के मद्देनज़र हरिद्वार के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है। बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए आकर्षक राखियों की खरीदारी में व्यस्त हैं। बाजारों में रक्षा सूत्र, चंदन की राखी, और नग-नगीनों से सजी राखियां विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। रक्षाबंधन के इस खास मौके पर मिठाई की दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है, जहाँ तरह-तरह की मिठाइयों की खरीदारी हो रही है। राखी विक्रेताओं ने इस बार विभिन्न डिजाइनों की राखियां मंगवाई हैं, जो सभी बहनों की पसंद को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई हैं।रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है, जहाँ बहनें अपने भाइयों की दीर्घायु और उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हैं, वहीं भाई भी उन्हें उपहार स्वरूप मिठाइयाँ और वस्त्र भेंट करते हैं। इस प्रकार हमारी पुरानी परंपरा आज भी अपनी पूरी गरिमा के साथ जीवित है।