देहरादून:
कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंटीयों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है इसके विरोध में कांग्रेस 22 अगस्त को प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा नेतृत्व में देहरादून स्थित ईडी कार्यालय का घेराव करेगी। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि जिस प्रकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग विपक्षी दल के नेताओं को परेशान करने के लिए किया जा रहा है उससे इन एजेंसियों की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं। इन एजेंसियों के दुरुपयोग का कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है। इसके विरोध में प्रदर्शन एवं घेराव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस घेराव कार्यक्रम में कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।