चंपावत:
चंपावत जिले में सुबह से हो रही बरसात व खराब मौसम के बाबजूद भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मां बाराही के दर्शन करने देवीधुरा पहुंचे जहा रक्षाबंधन पर्व पर आज देवीधुरा के मां बाराही मंदिर प्रांगण में खेले जाने वाली विश्व प्रसिद्ध बग्वाल मेले में सीएम प्रतिभाग करेंगे जिसके लिए प्रशासन के द्वारा तैयारियां पूरी की गई है मुख्यमंत्री ने सबसे पहले मां बाराही के दर्शन किए हैं मुख्यमंत्री को हेलीपैड से लेकर मां बाराही मंदिर तक ढोल नगाड़ा के बीच लाया गया लगभग दो बजे से देवीधुरा के मां बराही मंदिर प्रांगण में बगवाल (पत्थर मार) खेली जाएगी जिसमें चार खाम के वीर प्रतिभाग करते हैं बग्वाल का सीएम धामी आनंद लेंगें पहले बगवाल पत्थरो से खेली जाती थी लेकिन अब फल व फूलों से खेली जाती है लेकिन फिर भी जोश में आकर बग्वाल बीर पत्थर चला देते हैं जिसमें कई बग्वाल वीर घायल हो जाते हैं आज दूर दूर से हजारों की संख्या में लोग बग्वाल देखने लोग देवीधुरा पहुचते है