रामनगर में कुछ ग्रामों को नगर पालिका में शामिल किए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने भेजा मुख्यमंत्री को ज्ञापन

रामनगर:
उत्तराखंड में नगर निकाय एवं नगर निगम के चुनाव अक्टूबर में कराया जाना प्रस्तावित है तथा प्रदेश सरकार द्वारा भी इन चुनावों को कराए जाने के लिए तैयारी की जा रही है तो वही रामनगर नगर पालिका के सीमा विस्तार को लेकर सरकार द्वारा रामनगर विकासखंड के कुछ ग्रामों को नगर पालिका में शामिल करने का कैबिनेट द्वारा प्रस्ताव मंजूर किया गया है जिन ग्रामीण क्षेत्रों को सरकार ने नगर पालिका में शामिल करने की बात कही है तो इस क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों ने सरकार की फैसला का विरोध करते हुए इन ग्रामों को नगर पालिका सीमा से बाहर रखने की मांग करते हुए कहा कि सरकार द्वारा बिना जनता की राय के यह फैसला लिया गया है जिसका विरोध किया जाएगा तो वहीं शनिवार को सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए ग्राम कॉर्बेट कालोनी, शक्ति नगर, आदर्श नगर आदि ग्रामीण क्षेत्रों को नगर पालिका में शामिल किया जाए ग्रामीणों ने कहा कि यह ग्रामीण इलाके नगर पालिका की सीमा से लगाते हुए हैं लेकिन इसके बाद भी सरकार ने इन क्षेत्रों को नगर पालिका में शामिल न कर यहां की उपेक्षा की है वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि जिन ग्रामों को सरकार ने नगर पालिका में शामिल करने का फैसला लिया है वह ग्रामीण क्षेत्र शहर से तीन से चार किलोमीटर दूर है उन्होंने कहा कि यदि उनके गांव नगर पालिका में शामिल होते हैं तो यहां का विकास होगा उन्होंने अपनी मांग को लेकर तहसीलदार कुलदीप पांडे के माध्यम से एक ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजा है ग्रामीणों ने कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।